तुम बचे रह गए पुरुष और मैं दूर होती गई- Ila Joshi

मैं औरत हूं
और मुझे नहीं चाहिए
पिता की संपत्ति में हिस्सा
भाई से कोई तोहफ़ा
पति से निजी खर्च
और बेटे से बुढ़ापे का सहारा

Ila Joshi

ये सब तुम रख लो
और साथ में रख लो
मेरा धर्म, जात और
मेरा तुम्हारे साथ
वो हर रिश्ता
जो मेरे औरत बने रहने में
मुझे तक़लीफ़ देते हैं

इस असल के सूद में
मैं दूंगी तुम्हें
मेरा पर्दा,
गंदे कपड़ों का ढेर
चौके में जूठे बर्तन
और घर में
तुम्हारा फैलाया कूड़ा
जिसकी सड़ांध
तुम्हें कभी अच्छी नहीं लगी

असल और सूद के
हिसाब के बाद
तुम्हारा मुझ पर
कोई क़र्ज़ न होगा
और तुम्हारी संपत्ति
मुझे वैसे भी नहीं चाहिए

तुम्हारे पुरुष होने में
अभी तक नहीं रहा ये शामिल
सो तुम बचे रह गए पुरुष
और मैं दूर होती गई
अपनी औरत से
तो अब बस
मेरा औरत रह पाना
बचा रह जाए
असल और सूद
अब तुम्हारे नाम

3 thoughts on “तुम बचे रह गए पुरुष और मैं दूर होती गई- Ila Joshi

Leave a reply to Aparna Tripathi Cancel reply