गांधी का प्रश्न गोडसे का उत्तर

 

गांधी ने अहिंसक प्रश्न किया
मेरा चरखा तुम लोगे
तो मेरी सादगी मेरी अहिंसा
मेरा डंडा और गोली
कौन लेगा ?

khadi-large

जिनसे हुआ था प्रश्न वे तो रहे निरुत्तर
फिर गोडसे का आया आसमानी उत्तर
हम तुमको फिर देंगे वैसी ही मौत
रखो अपनी उत्तेजना पर काबू…..
हे भोले बापू….
हम सब कुछ तुम्हारी लाश पर करेंगे
पहले गोली से मारा अब भक्ति से मारेंगे

ऐसे सटीक और साहस भरे
उत्तर से बापू संतुष्ट हो गए
उन्हें यकीन हो गया कि उनका भारत
सुरक्षित हाथों में है
और बापू सदैव के लिए फिर सो गए

बापू के स्थान पर
बापू के हत्यारे
सर्वत्र पूज्य बापू हो गए

पुलकित जनता हंसती बजाती रही ताली
इस तरह भरी गई बापू की जगह खाली ।

बोधिसत्व, मुंबई

Leave a comment