देशहित कोई अदृश्य देवता है – Charu Mishra

 

देशहित कोई अदृश्य देवता है

farmer
जिसके लिए जन जन को अपना खून पसीना बहा देना चाहिए।
अपनी भूख प्यास और बीमारी भूल जानी चाहिए।
आदिवासियों और किसानों को इसकी पूजा में अपनी ज़मीने अर्पित कर देनी चाहिए
और सिपाहियों को अपना सुख अपनी जान


छात्रो को शिक्षा का बजट और स्कॉलरशिप न्योछावर कर देनी चाहिए

तो

बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं

कर्मचारियों को बुढ़ापे का सहारा पेंशन छोड़ देनी चाहिए

तो बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद

और गृहस्थों को गैस सब्सिडी

देश हित में

लगे रहना है हमे लाईनों में

demodi

करनी है तारीफ़ बुलट ट्रेनों की

अमेरिका में बजी तालियों की

थाली में नहीं दाल तो क्या

मजदूर भूख से बेहाल तो क्या

भारत नेपाल से भी कंगाल तो क्या

देश हित में हमे कहते रहना है

भारत माता की जय
भारत माता की जय

One thought on “देशहित कोई अदृश्य देवता है – Charu Mishra

  1. सिनेमा हाल में लोग अपना मनोरंजन के लिए, मूड फ्रेश करने जाते हैं – लेकिन अब उनसे देशभक्ति के नाम पर मनमाने ढंग से, राष्ट्रगान चला कर खड़ा किया जाएगा ।
    अब माननीय उच्चतम न्यायालय को भी देशभक्ति का सर्टिफिकट बांटने के काम में लगा दिया।
    .
    टुच्ची देशभक्ति …

Leave a comment