एक किलो टोमेटो लेने के बाद-
“ये अवाकाडो है न !”
“हां,अवाकाडो है।”
“कहाँ, चीन से आता है ?”
“नहीं सर, अमेरिकन फ़ूड है लेकिन अब भारत में भी उगाया जाता है।”
“तुम्हें पता है, चीन के हर सामान का बहिष्कार हो रहा है ?”
“नहीं पता सर ,क्यों हो रहा है ऐसा ?”
“अरे यार ,तुम भाजी वाले, अब क्या बताऊँ तुमको !”
(तबतक दो ग्राहक और आ चुके थे।)
“लेकिन सर कुछ तो बताओ, क्यों विरोध हो रहा है !”
“अरे ये साले चीनी , हमारे दुश्मन आतंकी देश पाकिस्तान का समर्थन करता है ।”
“लेकिन सर इसके लिए सामान के विरोध की क्या जरूरत ,सरकार से कहो की आयात और निर्यात पर बैन लगाये ?”
“बात आयात निर्यात की नहीं , इसने पाकिस्तान का समर्थन कैसे किया !”
(और ग्राहक चिल्लाने लगे ,सामान दे भाई, बहस बाद में करना )
“लेकिन सर पाकिस्तान का सबसे बड़ा समर्थक तो अमेरिका है ,मोदी जी बराक को चाय पिलाते हैं, हमें तो सबसे पहले अमेरिका का विरोध करना चाहिए ।”
(वो ,थोड़ा सहमते हुए अगल बगल झांकते हुए )
“देखो बात सिर्फ विरोध की नहीं ,भवनाओं ………”
(मैंने बात काटते हुए फिर कहा)
” सुई से लेकर बड़ी जहाजों तक में चीन की हिस्सेदारी है, हर वो दूसरी ,तीसरी चीज जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं ,चीन से निर्मित है ..आपको क्या लगता है ये दीवाली की झालर मोती का विरोध करके आप चीन की अर्थव्यवस्था को हिला देंगे ?”

“देखो, दे,, दे,, खो, मेरा मतलब…./?#/”
“देखना क्या है , अभी पिछले साल साहेब ने जिन पिंग जी को झुलाया था ,,अभी हाल में ख़त्म हुए ब्रिक्स सम्मेलन में ,पीएम साहब ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के बारे में फिर से कोशिश की ,और आप हैं कि विरोध ….”
“देखो ,मैं निकलता हूँ ,बीवी गुस्सा करेगी, लेट हो रहा है।”
(इतना कहकर वो जाने लगे )
(मैंने आवाज़ दी)
“अरे सर ,टमाटर तो लेते जाओ, थैली यहीं भूल गए हैं ,बीवी गुस्सा करेगी ”
(एंड आई थिंक, वन्स अगेन आई लॉस वन मोर कस्टमर)
😨
😨![]()
And i witnessed a Similar Scene at Lokhandwala Market Yesterday …..When a Lady Asked a Road Side Shokeeper peddling Diwali Decorations …..is it Chinese …..and Shopkeeper said yes …..lady ….”Main toh nahin loongi” ……………shopkeeper by now very irritated …..”You can do that but mind you even our Government /PM is buying Chinese stuff go and stop them”