
दलित प्रतिरोध की अगुवाई कर रहे साथी जिग्नेश मेवानी को दिल्ली से अहमदाबाद लौटते ही गुजरात पुलिस ने उठाया। कहाँ ले गयी और क्यों कोई खबर नहीं। इस घोर जनविरोधी की भर्त्सना करते हैं |
CPI(M) lucknow सभी जनवादी और प्रगतिशील ताकतों से इस हमले के खिलाफ प्रतिरोध में शाम 4 बजे आंबेडकर प्रतिमा हजरतगंज , पर धरने पर शामिल रहने की अपील करते हैं|
