हज सब्सिडी बंद करो – Dilip Mandal

ओवैसी कह रहे हैं कि हज सब्सिडी बंद करो. बच्चों के एजुकेशन पर पैसा लगाओ. उधर, तमाम मुसलमान संगठन मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि बीफ एक्सपोर्ट बैन करो. यह बिजनेस मुसलमानों के हाथ में है ही नहीं.

Haj.jpg

BJP और RSS को समझ में नहीं आ रहा है कि इनसे निपटें कैसे?

ये सब मुद्दे हाथ से गए फिर तो बीजेपी के पास हवन करने और दस बच्चे पैदा करने की मार्मिक अपील करने के अलावा कोई काम बचेगा नहीं….

इसलिए केमद्र सरकार हज सब्सिडी देती रहेगी. बीफ एक्सपोर्ट जारी रहेगा. बूचड़खानों को केंद्र सरकार से 50% सब्सिडी जारी रहेगी.

 

One thought on “हज सब्सिडी बंद करो – Dilip Mandal

Leave a comment