राजधर्म निभाइए नरेंद्र मोदी जी – Dilip Mandal

इसी महीने RSS के एक नेता पर पंजाब में हमला होता है और केंद्र सरकार 15 कंपनी अर्धसैनिक बल फ़ौरन पंजाब रवाना कर देती है। आज ऊना की दलित अस्मिता यात्रा से लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्व जगह जगह हमला कर रहे हैं। गुंडों को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं है।

Namo 2.jpg

राजधर्म निभाइए नरेंद्र मोदी जी।

आप चाहे लाख कहें, कोई आपको गोली नहीं मार रहा है, सब गुंडे आपके दलित बहनों भाइयों पर ही हमला कर रहे हैं।

namo.jpg

ऊना से कई गुना!

7.1% आबादी के साथ गुजरात के अनुसूचित जाति के बहादुर लोगों ने अपनी एकता से पूरे देश को हिला दिया, प्रधानमंत्री को रुला दिया और मुख्यमंत्री को कुर्सी से हटा दिया. तीन दिन तक संसद जाम रही. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इनकी एकता को तोड़ न सकी. पूरे आंदोलन में इनका झंडा – बैनर नहीं लग पाया.

अब कुछ अन्य राज्यों की SC आबादी का आंकड़ा देखिए. उन्हें तो राज करना चाहिए. यूपी के अलावा बाकी जगह SC ने यह सपना देखा ही नहीं है. नंबर देखिए –

पंजाब 28.9%, हिमाचल प्रदेश 24.7%, पश्चिम बंगाल 23%, यूपी 21%, हरियाणा 19.3%, तमिलनाडु 19%, उत्तराखंड 17.9%, राजस्थान 17.2%, दिल्ली 16.9%, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश 16.2%, बिहार 15.7%, महाराष्ट्र 10.2%…..सभी आंकड़े जनगणना से.

सपनों की साइज बड़ी कीजिए.
अपनी स्वतंत्र ताकत का इजहार कीजिए.
अपना दम पैदा कीजिए और फिर औरों से रणनीतिक समझौते कीजिए.

पीछे चलने से परहेज कीजिए.

 

 

Leave a comment