मोदी जी: फैक्ट चेक – Dilip Khan

मोदी जी: फैक्ट चेक।

 

Modi suit 2

1. पूरे भाषण में पिछली सरकारों को कोसने के बाद मोदी जी ने कहा कि वो ‘सरकार की पहचान नहीं, देश की पहचान’ चाहते हैं।

2. प्रसूतियों को 26 हफ्तों की छुट्टी इसलिए दी गई है ताकि ‘मां अपने बेटों को पाल सकें’। ज़ाहिर है बेटियां पाली नहीं जातीं, बचाई जाती हैं।

3. ‘भारत इज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस’ में सबसे पसंदीदा बन गया है। मोदी जी ने बड़े ज़ोर से ये ग़लत फैक्ट बोल दिया।

4. ‘हर हिंदुस्तानी आज़ादी की लड़ाई में शरीक था’। तो फिर अंग्रेज़ों के साथ कौन था मोदी जी? इतिहास पढ़िए आपके कई राजनीतिक पुरखे उस वक़्त या तो अंग्रेज़ों ये माफ़ी मांग चुके थे, या झूठी गवाही दे रहे थे भारतीयों के ख़िलाफ़ या फिर ‘हिंदू धर्म’ के लिए लड़ रहे थे।

5. ‘लाखों समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क है’। पिछले हफ़्ते कश्मीर पर ‘बीसियों’ समाधान पेश करने के लिए बुद्धिजीवियों को आपके मंत्री ने ‘बौद्धिक आतंकवादी’ कहा। सवा सौ करोड़ मस्तिष्क सुनकर कहीं बम ही न बरसा दें।

Modi 4

6. ‘शासन संवेदनशील होना चाहिए’। कितना संवेदनशील रहा है आपका शासन? हर संवेदनशील मसले पर आपने चुप्पी साधे रखी। अख़लाक़, रोहित वेमुला, कश्मीर, ऊना….इन सब पर कितने दिनों बाद मुंह खुला? मुंह खोलने के बाद क्या हुआ? किसका फ़ायदा, किसका नुकसान?

7. ‘एक मिनट में 15 हज़ार रेल टिकट कटते हैं’. यानी अब एक मिनट भी देरी हुई तो टिकट हमें नहीं मिलेगा! ये उपलब्धि है कि कमज़ोरी? टिकट सबको मिले, इसके बदले आप बता रहे हैं कि एक मिनट में ही ज़्यादातर टिकट कट जा रहे हैं! रेल यात्रियों से पूछिए कि उनकी असल समस्या क्या है।

8. भारत-बांग्लादेश सीमा समझौते के ख़िलाफ़ बीजेपी+टीएमसी+एजीपी खड़ी थीं 2013 में। सरकार में आए तो बिल पास किया। तीन टेक्स्ट बदले गए। प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री के नाम और 2013 की जगह बिल का नाम 2015 किया गया। इसके अलावा कोमा और फुलस्टॉप तक नहीं बदला। श्रेय आप क्यों लूट रहे है?

9. पूरे भाषण में ऐसे लगा कि ‘ऑन लाइन’ हर समस्या का समाधान है। Aiims में लोग ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं तो इससे क्या फ़ायदा हो गया? सीधे फायदे की बात बताइए। मोदी जी ने कहा कि पहले लोग तीन दिन इंतज़ार करते थे Aiims में। अब नहीं करते क्या??

10. ‘जन-धन योजना’ के तहत जो खाते खुले हैं उनको फ़ायदा क्या पहुंचा है मोदी जी? खाता खोलने से ही क्या उनकी ज़िंदगी बदल गई?

Amit-Shah-Narendra-Modi-Bowing

11. ‘भारत चिर पुरातन राष्ट्र है’. सच में मोदी जी? चिर पुरातन ‘राष्ट्र’?

12. और लास्ट में, चुनावी भाषण देना कब बंद करेंगे? पटेल, गुरु गोविंद सिंह, आंबेडकर क्या इसलिए याद आए क्योंकि गुजरात, पंजाब और यूपी में चुनाव है? गुरु गोविंद सिंह पर ही कम से कम मान जाइए।

Leave a comment