रोहित वेमुला को दबाने के लिए JNU किया गया था. गुजरात को दबाने के लिए क्या होगा? – Dilip Mandal

निर्बल को न सताइये, जाकी मोटी हाय |
मरे जीव के चाम से, लोह भस्म हो जाय ||

Guj.jpg

मेरे गुरु कबीर साहेब यह लिख गए हैं.
आप पढ़ते नहीं तो गलती आपकी. अब भुगतिए.

Mumbai 2

रोहित वेमुला को दबाने के लिए JNU किया गया था. गुजरात को दबाने के लिए क्या होगा? आप सब अनुभवी लोग हैं. अंदाजा लगाइए. मेरा सूत्र यह है कि जो भी होगा, ब्राह्मणवादी मीडिया के जरिए होगा और उसमें एक तरफ मुसलमान को जरूर रखा जाएगा.

सही अंदाजा लगाने वाले को ज्योतिबा फुले रचना संग्रह देकर सम्मानित किया जाएगा.

यह है 2016 के भारत के दलित…चौड़ा सीना, सिर गर्व से ऊंचा, आत्मविश्वास से भरपूर. राजकाज में हिस्सा मांगता. राष्ट्र निर्माण में हिस्सेदारी की चाहत. स्वाभिमानी.

Gujarat Dalit.jpg

Tina Dabi.jpg

अहमदाबाद की तस्वीर. दूसरी तस्वीर सिविल सर्विस की ऑल इंडिया टॉपर टीना डाबी की.

सुना आपने? केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा है कि गाय के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए! 🙂

… क्योंकि गाय अब मुसलमानों, दलितों और ओबीसी को एकजुट कर रही है. गाय का खेल बीजेपी को महंगा पड़ने लगा है.

Cow bihar

फोटो – बिहार चुनाव में बीजेपी का पोस्टर.

 

 

Leave a comment