हिड़मे के लिये न्याय की इस लड़ाई में साथ देंगे? – Himanshu Kumar

सोनी सोरी के उपवास का आज छठवां दिन है

सोनी सोरी पन्द्रह जून से उपवास पर हैं

सोनी सोरी को सरकार ने गोमपाड गांव जाने से रोका था

गोमपाड में सरकारी सुरक्षा बल ने एक आदिवासी लड़की का घर से अपहरण कर के उसके साथ बलात्कार कर के गोलियां मार कर हत्या कर दी थी

आज सोनी सोरी, मारी गयी लड़की के माता पिता को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर पहुंची

कोर्ट ने सुनवाई कल तक बढ़ा दी है

आज मारी गई लड़की मड़कम हिड़में की मां नें फोन पर मुझ से लम्बी बात करी

बस्तर की कोया भाषा में हिड़मे की माँ ने मुझे बताया कि हिड़मे की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी

वह अपनी मां के पास आयी हुई थी

सैनिकों नें घर में घुस कर मेहमानों के लिये रखी शराब और मांस खा लिया

सैनिकों ने हिड़मे और उसकी मां के कान नाक और गले में पहने हुए जेवर खींच कर अपनी जेबों में डाल लिये

घर में झोले में रखे हुए नगदी रूपये भी सिपाहियों ने लूट लिये

इसके बाद सैनिक हिड़में को खींच कर ले जाने लगे

हिड़मे की मां नें हिड़में को बचाने की कोशिश करी

सैनिकों ने हिड़मे की मां की बन्दूक के बटों से पिटाई करी

हिड़मे की मां ने बताया कि अर्ध सैन्य बल के सैनिकों ने हिड़मे के साथ बहुत क्रूरता करी थी

हिड़मे के वक्ष सैनिकों द्वारा छुरे से चीरे गये थे

हिड़मे के शरीर का निचला हिस्सा योनी से पेट तक छुरे से चीर दिया गया था

हिड़मे की मां क्रोध में थी

लेकिन वह डरी हुई बिल्कुल नही लग रही थी

हम हिड़मे के लिये न्याय की इस लड़ाई में साथ देंगे

हम संख्या में कम हैं

लेकिन अगर हम देश में किसी के साथ भी अन्याय पर चुप रहते हैं

तो इसका अर्थ है किसी पर हमला होगा तो हम चुप रहेंगे

इसलिये बोलना जरूरी है

Himanshu Kumar's photo.

Leave a comment