अब विदेशों से चंदा नहीं जुटा सकेंगी तीस्ता सीतलवाड़, MHA ने कैंसिल किया एनजीओ का लाइसेंस

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की एनजीओ सबरंग का फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) लाइसेंस गुरुवार को गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया गया. तीस्ता की एनजीओ का FCRA लाइसेंस पहले निलंबित किया गया था. इस लाइसेंस के रद्द होने के बाद से एनजीओ विदेशी फंड नहीं जुटा सकेगी

 

Teesta 57

 

पूर्व गृहसचिव एलसी गोयल ने तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने का विरोध किया था, लेकिन बाद में उन्हें गृह मंत्रालय से हटा दिया गया था. तीस्ता के एनजीओ पर आरोप है कि फोर्ड फाउंडेशन से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल उन्होंने संप्रदायिकता के खिलाफ काम कर रहे पत्रकरों के लिए लॉबिंग करने में लगाया.

Teesta 68

Judgment

 

गोयल की जगह आए राजीव महर्ष‍ि ने सबरंग एनजीओ के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के निर्देश दिए थे. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया था कि एनजीओ पर फोर्ड फाउंडेशन से मिले 2,50,000 डॉलर के विदेशी फंड का इस्तेमाल दूसरे मदों में खर्च करने का आरोप है. मंत्रालय की फाइलों के मुताबिक, तीस्ता और उनके पति ने एनजीओ के फंड की रकम को व्यक्ति‍गत खर्च के लिए इस्तेमाल किया.

Courtesy: AajTak

Leave a comment