अपना सिर कलम कर लेंगी, तो किसी के भी पैर पर कैसे रखेंगी – Dilip Mandal

Smritimeme

 

दो बातें.

एक, अपना सिर कलम कर लेंगी, तो किसी के भी पैर पर कैसे रखेंगी.

और दो, कोटे से बाहर जाकर किसी को एडमिशन देने का मतलब होता है किसी का हक मारना. कितने हजार बच्चों का हक मारा? जिनका एडमिशन नहीं हुआ है उन्हें चाहिए कि इस कबूलनामे के बाद, मनुस्मृति ईरानी को कोर्ट में घसीटें. बच्चों से हेराफेरी नहीं चलेगी.

bandaru Duttatrya.jpg

 

1. क्या केंद्रीय मंत्री बंदारू दत्तात्रेय ने 17 अगस्त 2015 को मनुस्मृति ईरानी को पत्र लिखकर आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की गतिविधियों को जातिवादी और राष्ट्र विरोधी बताते हुए कार्रवाई की मांग की?
2. क्या जवाब में मनुस्मृति ईरानी के मंत्रालय ने एक के बाद एक चार चिट्ठियां वाइस चांसलर को लिखकर रोहित वेमुला और साथियों का सामाजिक बहिष्कार कराया?
3. क्या रोहित वेमुला की फेलोशिप के रुपए सात महीने से रोक कर रखे गए थे?

मुझे और कुछ नहीं कहना है मीलॉर्ड. मनुस्मृति ईरानी और बंदारू दत्तात्रेय अपराधी हैं. उनके हाथ देश के एक बेहतरीन रिसर्च स्कॉलर के खून से रंगे हैं. मनुस्मृति ईरानी भी अपनी सफाई में यह नहीं कह रही हैं कि यह सब नहीं हुआ. वे दुनिया भर की और बातें सुना रही हैं. लेकिन अपने अपराध को लेकर वे खामोश हैं.

मनुस्मृति ईरानी ने आज संसद में चैलेंज किया कि कोई बता दे कि मैं किस जाति की हूं.

इसमें चैलेंज की क्या बात है? जाति बताने के लिए सरकार के पास अजित डोभाल जैसा नेशनल सिक्युरिटी अडवाइजर भी तो है, जिसे सरकार ने रोहित वेमुला की जाति जांचने के काम में लगाया था. उनसे पूछिए.

वैसे, गूगल ने एक सेकेंड के भी बहुत छोटे से हिस्से में बता दिया कि मनुस्मृति मल्होत्रा, आप खत्री जाति में जन्मी हैं. ब्राह्मणवादी जाति व्यवस्था के हिसाब से ब्राह्मणों से नीच. वैश्य से ऊपर. पंजाबियों में शादी के सबसे ज्यादा शादी के विज्ञापन खत्रियों के छपते हैं. इस लिहाज से, सबसे जातिवादी कौम.

Khatri.jpg

 

 

Leave a comment