तुम्हीं चैनल, तुम्हीं पैनल – Dilip Mandal

तुम्हीं चैनल, तुम्हीं पैनल,
तुम्हीं एंकर, तुम्हीं विश्लेषक,
तुम्हीं पक्ष, तुम्हीं विपक्ष,
तुम वादी, तुम्हीं प्रतिवादी,
तुम्हीं दक्षिण, तुम्हीं वाम,
तुम्हीं ख़ास, तुम्हीं आम,
तुम्हीं सेकुलर, तुम्हीं कम्यूनल।

Dilip
साल दर साल, दिन पर दिन, रात दर रात, राष्ट्रीय चैनलों पर सवर्ण एंकर, सवर्ण पैनलिस्ट के साथ पूरे देश पर चर्चा कर रहे हैं। वे आपस में लड़ते हैं और आख़िर में इस देश की बहुसंख्यक जनता हार जाती है।
तस्वीर के लिए मित्र Abhay Dongre का आभार।


हर राष्ट्रीय चैनल पर यह हर दिन का क़िस्सा है।

Leave a comment