तारीख: 19 जुलाई 2015
“एक जम्हूरी मुल्क मे गैर जम्हूरी तरीकों से मुखाल्फीन को डराने-धमकाने और कुचलने का तरीका अपनाना सरासर गैर मुनासिब और गैर जम्हूरी है। तीस्ता सीतलवाड़ के यहां हालिया सी बी आई का छापा उसी की एक कड़ी है। इससे कब्ल गुजरात सरकार की पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना कर भी कुछ न कर पाई और अदालत आलिया और उसकी कार्यवाहीयो पर रोक लगा दी। चूंकि गुजरात 2002 मे हुए कत्लेआम के गुनहगारों को सजा दिलाने की लडाई तीस्ता लड़ रही है, इसलिए इस दिलेर बाहिम्मत ख्वातीन को पस्त करने की ये अदना सी चाल मालूम होती है। इन हरकतों की हम मुसलमान ए बनारस मज़म्मत करते है। ये सिलसिला जारी रहा तो पता नहीं कल किसकी बारी आ जाये और मरकजी हुकूमत अपने गैर जम्हूरी इरादों मे कामयाब हो जाये। हम इन कार्यवाहियों की मज़म्मत करते है और तीस्ता सीतलवाड़ को यकीन दिलाते है कि वो हिम्मत न हारे जम्हूरियत पर यकीन रखने वाले उनके साथ है”
- मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मुफ्ती ए शहर, बनारस
- मौलाना हारुन रशीद नक्शबंदी
- मौलाना अब्दुल नासिर, सदर जमीयत उलमा, जिला बनारस
- मौलाना अब्दुल्लाह सौऊद, जामिया सल्फिया, रेवरी तालाब
- हाजी मंज़ूर अहमद साहेब, मदरसा मतलाऊल उलूम
- मुफ्ती नियाज़ अहमद
- सय्येद मुहम्मद यासीन,जॉइंट सेक्रेटरी, अंजुमन इस्लामिया
मस्जिद
- हाजी शुकरुल्लाह खान, मैनेजर/सदर, मुस्लिम अकैडमी
- डॉ अब्दुल वहीद, असिस्टेंट सेक्रेटरी, मुस्लिम अकैडमी
- हाजी इश्तियाक अहमद, सेक्रेटरी सर सय्येद सोसाइटी,
- मोहम्मद यासीन, एडवोकेट
हाजी शरीफ अहमद, बुनकर बिरादाराना तंजीम