नई दिल्ली: नमस्कार, मैं रवीश कुमार… काश सूट के बहाने सार्वजनिक जीवन में मौजूद हमारे नेताओं के पहनावे और उनकी कीमत पर खुलकर चर्चा हो जाती। तब आपको प्रधानमंत्री के सूट के बहाने पता चल जाता कि दूसरे नेताओं के सूट और शॉल कितने महंगे हैं। अच्छी फैब्रिक का जवाहर जैकेट आठ-दस हजार में आ जाता है, लिनेन का कुर्ता भी इतने का बन जाता है, मगर सूट लेंथ तीन से पांच छह लाख का होता है। शाल की कीमत भी लाखों में हो सकती है। कई विधायक पांच-छह लाख का सूट पहने दिख जाते हैं। जरूर उनकी मेहनत की कमाई इतनी होती होगी।
26 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति ओबामा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सूट को पहना था, उसे सूरत के विज्ञान केंद्र में प्रतिमा पर नीलामी के लिए टांगा गया है। इस सूट के अलावा कपड़ों के 237 आइटम भी नीलामी के लिए रखे गए, मगर सबकी किस्मत इस सूट जैसी नहीं है। किसी को औपचारिक रूप से यह पता नहीं कि इस सूट की कीमत क्या होगी, मगर राहुल गांधी ने इसे अपनी चुनावी रैलियों में दस लाख का बताया था।
आगे यहाँ – http://khabar.ndtv.com/news/blogs/ravish-kumar-politics-on-auction-of-pm-modis-suit-740636
