शब-ए-बरात की रात स्टंट करने वाले बाइकर्स पर पाबंदी के लिए दिल्ली पुलिस ने अजीबोगरीब तरकीब निकाली है। दिल्ली पुलिस ने मुस्लिम इलाकों के पेट्रोल पंप बंद करवा दिया है। पुलिस के आला अफसरों ने इस कार्रवाई से इनकार किया है जबकि पेट्रोल पंप पर चस्पा नोटिस में आदेश दिल्ली पुलिस का लिखा हुआ है।
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल सीपी वीवी चौधरी के मुताबिक पुलिस के आदेश पर कोई पेट्रोल पंप नहीं बंद करवाया गया है। जबकि मौके पर चश्मदीद ने दावा किया कि पुलिस खुद पेट्रोल पंप बंद करवा रही थी। एक चश्मदीद ने बताया कि वह तकरीबन साढ़े सात बजे नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के नूर इलाही इलाके के पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो वहां पुलिस मौजूद थी और स्टेशन बंद करने के लिए कह रही थी। वजह पूछने पर कांस्टेबल ने चश्मदीद से कहा कि पुलिस स्टेशन जाकर सवाल-जवाब करो। इलाके में बंद पेट्रोल पंप पर बाकायदा नोटिस चस्पा हैं। इनपर लिखा है कि ‘पेट्रोल पंप बंद है, थाना आदेश।’ एडिशनल सीपी कहते हैं कि लोगों ने अपनी मर्जी से पंप बंद किया है। इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं है।
वहीं दिल्ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने इस तरह की कार्रवाई की जानकारी होने से इनकार किया। चश्मदीद ने बताया कि एक पेट्रोल पंप बंद होने के बाद वह दूसरे स्टेशन पर पहुंचे। रात सवा आठ बजे के करीब उन्हें वह स्टेशन भी बंद मिला। चश्मदीद ने कहा कि वह अक्सर शाम को दफ्तर से लौटते वक्त फ्यूल लेते हैं ताकि अगले दिन ऑफिस वक्त पर पहुंच सकें। लेकिन दो पेट्रोल पंप पर जाने के बावजूद उन्हें फ्यूल नहीं मिला। वहीं एक और चश्मदीद ने बताया कि आईटीओ इलाके में आठ बजे से दुकानें बंद होने लगीं। इसपर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आलोक कुमार ने कई फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया। माना जा रहा है कि शब-ए-बरात की रात बाइकर्स को रोकने के लिए दुकानें और फिलिंग स्टेशन बंद करवाए गए हैं लेकिन फिलिंग स्टेशन बंद करने की कार्रवाई पूरी तरह से अवैध है।
