दिल्लियाँ चुप रहने के लिए ही होती हैं हमेशा – शलभ श्रीराम सिंह

India Gate

 

Image

 

 

 

हाथी की नंगी पीठ पर 
घुमाया गया दाराशिकोह को गली-गली
और दिल्ली चुप रही

लोहू की नदी में खड़ा
मुस्कुराता रहा नादिर शाह
और दिल्ली चुप रही
लाल किले के सामने 
बन्दा बैरागी के मुँह में डाला गया
ताज़ा लहू से लबरेज़ अपने बेटे का कलेजा
और दिल्ली चुप रही

गिरफ़्तार कर लिया गया
बहादुरशाह जफ़र को
और दिल्ली चुप रही
दफ़ा हो गए मीर गालिब
और दिल्ली चुप रही

दिल्लियाँ 
चुप रहने के लिए ही होती हैं हमेशा
उनके एकान्त में
कहीं कोई नहीं होता
कुछ भी नहीं होता कभी भी शायद

शलभ श्रीराम सिंह की कविता

One thought on “दिल्लियाँ चुप रहने के लिए ही होती हैं हमेशा – शलभ श्रीराम सिंह

Leave a comment