I
देखो देखो “चमत्कार”
“राम” ने भेजा अपना अवतार
बना तपस्वी छोड़ा घर बार
“अबकी बार मोदी सरकार”
II
सिकंदर पहुंचा गंगा पार
तक्षशिला जा पहुंचा बिहार
नेहरु और पटेल में बढती तकरार
झूठ की हांडी चढ़ती बारम्बार
“अबकी बार मोदी सरकार”
III
दंगो की है हाहाकार
बढ़ते झगडे घटता प्यार
सारे दुश्मन देश के पार
“अबकी बार मोदी सरकार”
IV
बढ़ते विकास की लोगों पर मार
बढ़ता कर्जा, बढ़ता उधार
घटती कमाई बढ़ता व्यापार
“अबकी बार मोदी सरकार”
V
बढती महंगाई घटता रोज़गार
मजदूरों पर मालिक की मार
कारीगरों पर अत्याचार
“अबकी बार मोदी सरकार”
VI
लम्बी सड़कों पर बसते घर द्वार
आधे बच्चे कुपोषण का शिकार
उस पर ये अहंकार
“अबकी बार मोदी सरकार”
VII
बढ़ता कपास घटता ज्वार
किसानो की ख़ुदकुशी लगातार
“अबकी बार मोदी सरकार”
VIII
“माँ बहनें” जासूसी की शिकार
उस पर देखो SIT की मार
“अबकी बार मोदी सरकार”
IX
ओपोनियन पोल बार बार
सत्ता पर काबिज़ संघ परिवार
जनता के सेवक का पीठ पर वार
सुषमा आडवाणी दरकिनार
“अबकी बार मोदी सरकार”
X
TWINKLE TWINKLE LITTLE STAR
“अबकी बार …………………”
