मैं नहीं लिखूंगा तब तक – Mayank Saxena

Mayank Saxena
Mayank Saxena

मैं नहीं लिखूंगा
तब तक
जब तक कि तुम
समझ नहीं जाते
कि इंसान
सिर्फ इंसान है
वो हो ही नहीं सकता
यहूदी
ईसाई
मुसलमान हिंदू या कुछ और
और तब तक
तुम कोशिश करते रहना
कि मैं लिखूं
तुम्हारे बारे में
एक भी लफ़्ज़
जो मैं सोच लिख बोल नहीं सकता…

Leave a comment