अच्छी होगी फसल मतदान की- गोरख पाण्डेय

cropped-hille-le-copy

छुरा भोंककर चिल्लाये ..

हर हर शंकर

छुरा भोंककर चिल्लाये ..

अल्लाहो अकबर

शोर खत्म होने पर

जो कुछ बच रहा

वह था छुरा

और

बहता लोहू…

इस बार दंगा बहुत बड़ा था

खूब हुई थी

ख़ून की बारिश

अगले साल अच्छी होगी

फसल

मतदान की

– गोरख पाण्डेय

Leave a comment