Pakistani Taliban leader Adnan Rasheed has sent a letter to schoolgirl Malala Yousafzai, expressing shock over attack on Malala.
He also claims the shooting was not in response to Malala’s campaign for girls’ education, but because she ran an anti-Taliban “smear campaign”.
हार गए तुम तालिबानों. एक मासूम बच्ची के हाथों . और सुना था तुमने कि वह चाहती है कि तुम्हारे बच्चे बच्चियां भी तालीम पाएं ?
खून रंग लाता है जालिमो …..
( जिस दिन मलाला को गोली लगी थी उसके अगले दिन लिखी थी. फिर से यहाँ डाल रहा हूँ.)
खून फिर कूचा-ओ-बाज़ार में आ निकला है
खून टपका है हरफ़ बन के हर एक कोने में
रौशनी बन के चमकता है हर एक सीने में
टैंक, बन्दूक से डरता नहीं यह खून है वह
दस्त-ए-क़ातिल को मिटा सकता है यह खून है वह
तख़्त और ताज हिला सकता है यह खून है वह
ज़ुल्म का नाम मिटा सकता है यह खून है वह
खून फिर कूचा-ओ-बाज़ार में आ निकला है
आओ इबलीस के फरज़न्दो अगर हिम्मत हो
देखो इस खू कि जेला तुम में अगर ताकत हो
इल्म के दुश्मनों, जल्लादों ज़मीं के धब्बे
वार करते हो ज़ेहानत पे हमेशा चुप के
यह मलाला का लहू एक समंदर होगा
जिसके तूफ़ान में तुम सब का सफीना होगा
देखो वह मौत का पैगाम चला आता है
खून का दरिया तुम्हारी ही तरफ आता है
( खुर्शीद अनवर )
