तुम आती हो तो चेहरे पर रंग आता है – Mayank Saxena

तुम…
तुम आई थी
सर्दी सी
याद है न
फिर तुम ही
बन गई थी
गुगुनी धूप
और फिर कभी
तेज़ धूप सी
पसीना छलछलाती

60740_3248344867614_624444723_n

कभी
आफ़ताब सी
चमकती
पहली बौछार सी
गिरती-भिगोती
बिजली सी आंखों में झपकती
तुम आई थी न
फूलों के मौसम में
शाखों पर
सब्ज़ रंग पर
चटख लाल
तुम्हें याद होगा
पहाड़ के पीछे से
उगती
डूबती
गहरे समंदर में तुम
उग आती
पत्थरों पर तुम
दूब सी
हरी..हरी…हमेशा हरी
तुम
हर बार
मौसम बन के आती रहीं
तुम्हारा नाम क्या रखूं
उलझन ही रही हमेशा
पछुआ…पुरवाई
बारिश…बिजली
या वसंत

चलो पतझड़ ही पुकार लेता हूं
तुम्हारी अदा से
मेरा रंग जो उड़ जाता है

Leave a comment