किसी को भी वोट दीजिए सत्ता इन्ही के हाथों में रहेगी – Himanshu Kumar

Jindal shakes handsJindal Bjp and baba
भारत के बीच के हिस्से यानी मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा , झारखण्ड ,बंगाल और बिहार के कोयले और लोहे पर कुछ ही बड़े लोगों पर कब्ज़ा है . उनमे से कुछ लोगों के नाम हैं कांग्रेस के जिन्दल और भाजपा के अभिमन्यु सिंह आदि .

जिन्दल मुल्क की बिजली बनने वाली कंपनियों की लाबी का मालिक है . कई राज्यों के मुख्य मंत्री वही चुनता है .

अभिमन्यु सिंह हरियाणा का है हरिभूमी अखबार का मालिक . छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कोयला और लोहे की खदानों में आपको महंगी गाडियां दौडती दिखाई देंगी . आप पता लगाइए वो सब अभिमन्यु सिंह के लोगों की होंगी .

अभी भाजपा ने अभिमन्यु सिंह को भाजपा का नया महासचिव बनाया गया है . और कहा गया है कि वो मोदी के नए सिपहसालार होंगे .

दैनिक भास्कर जैसा बड़ा अखबार भी इन राज्यों में ज़मीनों और खदानों पर कब्ज़ा करने में लगा हुआ है .

इन ताकतवर माफिया के कब्ज़े में इस इलाके की पूरी मीडिया है . इन राज्यों की सरकारें इन इनकी जेबों में पड़ी हुई हैं .

सरकारी अफसर इनके नौकरों की तरह काम करते हैं .

हमें सरकार ने सूचना के अधिकार के तहत बनाया है कि जिन्दल के कई पावर हॉउस बिना सरकारी मंजूरी के बनाये गये हैं . क्योंकि वो जंगल की ज़मीन पर बनाये गये हैं और सरकार जंगल की ज़मीन कानूनन किसी को दे ही नहीं सकती .

लेकिन ये लोग धडल्ले से संरक्षित वन भूमि पर पावर हाउस चला रहे हैं , बिजली बना रहे हैं , और उस बिजली को सरकार खरीद भी रही है . लेकिन सरकार कहती है कि उसने इन्हें पावर हाउस के लिये ज़मीन दी ही नहीं है .

इन इलाकों के पत्रकार इनके खिलाफ नहीं लिखते . कोई सामाजिक कार्यकर्त्ता इनके खिलाफ आवाज़ उठाता है तो उसे पुलिस डराना धमकाना शुरू कर देती है .

इन्ही लोगों के लिये ज़मीने खाली कराने के लिये सुरक्षा बलों को आदिवासी इलाकों में भेज दिया गया है .

ये सुरक्षा बल इन इलाके के लोगों को मार रहे हैं , लड़कियों से बलात्कार कर रहे हैं , आवाज़ उठाने वालों को जेलों में डाल रहे हैं .

अखबार और टीवी इनके , सरकार इनकी , पुलिस इनकी . जंगल और ज़मीन इनकी . मुल्क इनका . भाजपा इनकी, कांग्रेस इनकी और आम आदमी पार्टी भी इनकी .

ये बदमाश बन गये मालिक मुल्क के .

शहरी लोग इन अमीरों की कंपनियों में नौकरी करने के लिये मरे जा रहे हैं .

इसलिये शहरी लोग इन पीड़ितों की आवाज़ सुनना ही नहीं चाहते .

इन इलाकों के करोड़ों आदिवासियों को हमने इन भेड़ियों के रहमो करम पर छोड़ दिया है .

आप किसी को भी वोट दीजिए सत्ता इन्ही के हाथों में रहेगी .

Leave a comment